बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- राखी प्रतियोगिता में चंद्रकांत, अरब और सृष्टि रहीं अव्वल 9 विजेताओं को किया गया सम्मानित इनर व्हील क्लब ने छात्राओं को पर्यावरण अनुकूल राखी बनाने का दिया संदेश फोटो : राखी टेस्ट : बिहारशरीफ मंगला स्थान में राखी प्रतियोगिता में शामिल छात्राएं। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राखी प्रतियोगिता में छात्राओं से एक से बढ़कर एक राखी बनायी। इसमें तीन हाउस के चंद्रकांत, अरब और सृष्टि अव्वल रहीं। इसके साथ ही अन्य छह छात्राओं ने बहुत सुंदर राखियां बनायीं। इसमें कार्तिक,माधव, अयनांश, काव्या, लक्ष्मी व सृष्टि भारती समेत नौ विजेताओं को सम्मानित किया गया। बिहारशरीफ मंगलास्थान डैफोडिल पब्लिक स्कूल में इनर व्हील क्लब ऑफ बिहारशरीफ की डॉ. रश्मि नारायण, शोभा रानी, कुमारी रश्मि, मंजू प्रकाश, उमेश कुमार, दीपक कुमार, अंजू प्रकाश, पूनम कुमारी, ज्य...