मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन पर हर तरफ शनिवार को उल्लास का माहौल रहा। घर से बाजार तक उमंग देखी जा रही थी। सुबह से ही शुभ मुहूर्त होने के कारण बहनें मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के बाद भाइयों को तिलक लगाया और मिठाइयां खिलाकर कलाई पर प्रेम की डोर बांधने में जुट गई। भाइयों ने भी बहनों को उपहार दिया और उनकी रक्षा का संकल्प लिया। दूसरी ओर इसके विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने भी लोगों का राखियां बांधी। भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं ने बांधी राखियां : भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष डॉ. मोनालिसा राय के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों, पत्रकारों, नगर निगम कर्मियों व फल वाले सहित अन्य लोगों को राखियां बांधीं। एसएसपी और टाउन डीएसपी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए अलग से कार्य योजना तैयार...