गाज़ियाबाद, अगस्त 25 -- गाजियाबाद। जिला मुख्यालय पर अपनी मांग को लेकर अनशन पर बैठी राखी पहलवान के पक्ष में सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में उन्होंने राखी पहलवान को त्वरित न्याय दिलाने की अपील की। राखी ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनकी शादी 9 जुलाई 2024 को गाजियाबाद के अवंतिका कॉलोनी निवासी भुवनेश कुमार से हुई थी। शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन कुछ समय बाद ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया। राखी का दावा है कि उनके पति ने उन्हें धोखा देकर विदेश का रुख कर लिया और ससुराल वालों ने बिना किसी कारण के उन्हें घर से निकाल दिया। उनके ससुराल वाले उनका मानसिक उत्पीड़न करने के साथ ही तलाक का भी दबाव बना रहे हैं। इसको लेकर राखी 22 अगस्त से जिला मुख्यालय पर अनशन पर बैठी है। प्रदर्श...