मुंगेर, अगस्त 10 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राखी के अवसर पर भी मुंगेर जिले के विशिष्ट, नियोजित और नियमित शिक्षकों-शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान नहीं हो सका। एक ओर राखी के पावन अवसर पर जहां बिहार सरकार ने महिलाओं को दो दिन के लिए मुफ्त बस यात्रा की सौगात दी, वहीं मुंगेर के हजारों शिक्षक-शिक्षिकाएं विभाग के ढुलमुल रवैए के कारण अब भी अपने वेतन के इंतजार में हैं। विभागीय नियम के बावजूद 5 तारीख तक वेतन न मिलने से नाराज शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय की लापरवाही और मनमानी को जिम्मेदार ठहराया है। ईएमआई, बच्चों की पढ़ाई और बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल जैसे जरूरी खर्चों के लिए परेशान ये शिक्षक अब आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं। माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रमंडलीय सचिव पंकज रंजन ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश है कि ई- शिक्षा कोष को आधार मानक...