जामताड़ा, अगस्त 9 -- दिशोम गुरू शिबु सोरेन को दी भावभिनी श्रद्धांजलि कुंडहित, प्रतिनिधि। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन को लेकर कुंडहित क्षेत्र में शोक सभा के आयोजन का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को झारखंड आंदोलनकारियो के द्वारा मुख्यालय स्थित पहाड़गोड़ा सिदो-कान्हु मैदान में, झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा सिंचाई परिसदन में एवं भाकपा माले द्वारा पार्टी कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। इन शोक सभाओं के दौरान सभी ने दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन पर दुख प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर आंदोलनकारियो एवं नेताओं ने कहा कि झारखंड के जननेता शिबू सोरेन उर्फ गुरुजी की कमी हमेशा खलेगी। उनके जाने से जो स्थान रिक्त हुआ है वह कभी भर नहीं पाएगा। झारखंड ने अप...