अररिया, मार्च 10 -- कटिहार मेडिकल कॉलेज की टीम ने किया नेत्रदान संग्रह तेरापंथ युवक परिषद की पहल पर हुआ नेत्रदान फारबिसगंज, एक संवाददाता। तेरापंथ युवक परिषद की फारबिसगंज शाखा ने एक बार फिर समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। मरणोपरांत रेखा सर्राफ के नेत्रदान की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस महान कार्य के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज से डॉ.अतुल मिश्रा के नेतृत्व में डॉ.अभिनव गुप्ता, डॉ.आयुषी,डॉ.शिवानी ने सफलतापूर्वक नेत्रदान करवाया। स्थस्नीय छुआ पट्टी निवासी स्व. रेखा सर्राफ के देहांत पश्चात उनकी पुत्री राखी डागा एवं दामाद अशोक डागा ने नेत्रदान की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बताया की उनकी माता ने कुछ दिनों पहले ही अपने मरणोपरांत नेत्रदान करने की इच्छा जाहिर की थी और नेत्रदान का फर्म भी भरा था। इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद, फारब...