छपरा, अक्टूबर 31 -- छपरा। छपरा विधानसभा की निर्दलीय प्रत्याशी राखी गुप्ता क्षेत्र की पांच पंचायतों में शनिवार को भव्य रोड शो करेंगी। छपरा के इनई से रोड शो सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। इनई मंदिर से बैजू टोला, रिवीलगंज, सिमरिया चट्टी, सिमरिया नयका टोला, विजय राय का टोला, भादपा, सिरसिया बाजार, बिरम परसा, देलहरी, मैनपुरा, मोहब्बत परसा, तिवारी टोला, राघोपुर, खैरवार, कुराई छपरा, कचनार,भिरगु नाथ कॉलेज, सरायँधा, शेखपुरा, पचपतरा गांव, मुकरेरा, मेथवालिया, श्याम चक तक शो होगा। राखी गुप्ता ने कहा कि छपरा दोनों पार्टियों के द्वारा छपरा की जनता पर बाहर के थोपे गए प्रत्याशियों को अपना प्रतिनिधि नहीं बनाएगी। छपरा की जनता सवाल करती है कि क्या छपरा में मिलता नहीं थे कि बाहर से दोनों पार्टियों को लाना पड़ा। छपरा की जनता को तय करना है कि जब उन्हें प्रतिनिधि से ...