छपरा, अक्टूबर 29 -- छपरा, एक संवादददाता। छपरा विधानसभा की निर्दलीय प्रत्याशी राखी गुप्ता के प्रधान कार्यालय पर सर्व व्यापारी समाज की बैठक आयोजित की गई। सर्व व्यापारी समाज के उपस्थित सम्मानित सभी लोगों ने राखी गुप्ता का अपना समर्थन दिया। सदस्यों ने कहा कि राखी गुप्ता निर्दलीय प्रत्याशी नहीं सर्वदलीय प्रत्याशी हैं। 6 नवंबर को छपरा की जनता राखी गुप्ता को जीत दिलाएगी। बैठक में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। सदस्यों द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया कि जिसने समाज के हर वर्ग हर जाति की सेवा की है वहीं छपरा का प्रतिनिधित्व करेगा। समाज सेवा करते हुए कभी राखी गुप्ता ने जाति और धर्म नहीं देखा सिर्फ इंसानियत के नाते लोगों की मदद की। सर्व समाज द्वारा राखी गुप्ता को समर्थन दिया गया। दोनों दल के प्रत्याशियों की लड़ाई राखी गुप्ता से ही है। इस...