मुरादाबाद, अगस्त 7 -- रक्षाबंधन के पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए बहनों ने बाजारों का रुख शुरू कर दिया है। बहनें रक्षाबंधन पर भाइयों के लिए सुंदर राखी खरीदने के लिए बाजारों में निकली। बहनों ने भाइयों के लिए सुंदर राखियां खरीदी। इस बार अपने बजट के मुताबिक बहनों ने भाइयों के लिए राखियां खरीदी, तो वहीं मिठाई की दुकानों पर भी रक्षाबंधन पर्व की तैयारी को लेकर मिठाइयां आदि सजनी शुरू हो गई। शनिवार को रक्षाबंधन पर्व है। उसके चलते दो दिन पूर्व बाजारों में बहनें भाइयों के लिए राखी खरीदती हुई दिखाई दी। सुंदर लाइटिंग युक्त मार्केट राखी से सजा दिखा। इस बार एक से बढ़कर एक राखियां बाजार में आई हैं, अपने बजट के मुताबिक बहनों ने राखियां खरीदी। भाइयों ने भी बहनों को देने के लिए उपहार खरीदे। बाजार रक्षाबंधन पर्व की तैयारी को लेकर गुलजार रहा। मिठाई की दुकान ...