कुशीनगर, अगस्त 10 -- कुशीनगर। भाई और बहन के अटूट बंधन का पर्व रक्षाबंधन के पवित्र मौके पर 24 वर्ष बाद यकायक अपनी बहन के घर पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव महुअवां एक भाई पहुंच गया। भाई के आने के खबर सुन कर बहन व उसके मायके वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। राखी बंधवाने के बाद बहन के घर पहुंचे मायके के लोग उसे अपने साथ घर ले गए। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी दिनेश मिश्र की बहन की शादी पटहेरवा थाना क्षेत्र के महुअवां गांव में वर्ष 2000 में हुई। शादी के अगले वर्ष 2001 में दिनेश अपनी इकलौती बहन से राखी बंधवाने महुअवां गांव पहुंचा। बहन के घर से लौटने के बाद यकायक एक दिन घर परिवार छोड़ कर कहीं चला गया। परिवारीजनों ने उसे बहुत खोजा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। अंततः हार थक कर उसे अब घर परिवार लोग मृत मान कर सब्र कर लिये थे। शनिवा...