मुंगेर, अगस्त 5 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर, दौलतपुर, जमालपुर में सोमवार को राखी निर्माण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय की आचार्या लक्ष्मी कुमारी के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में विद्यालय की सभी छात्राओं ने अत्यंत उत्साह और रचनात्मकता के साथ भाग लिया। छात्राओं ने अपनी कल्पना शक्ति और पारंपरिक मूल्यों का समावेश करते हुए सुंदर-सुंदर राखियां तैयार की। कार्यक्रम के अंत में निर्णायकों द्वारा श्रेष्ठ राखियों का चयन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। राखी निर्माण प्रतियोगिता के ये रहें सफल प्रतिभागी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा नवम की स्वाति, अष्टम की मोनिका, सप्तम की अहाना, षष्ठ की दिव्यांशी प्रिया, पंचम की एलिजा, चर्तुथ की दीप्ति तथा तृतीय की अवनी शर्मा रही। वहीं द्वितीय...