मैनपुरी, अगस्त 6 -- दो दिन बाद रक्षाबंधन का पवित्र जिलेभर में मनाया जाएगा। इस त्योहार को लेकर जिलेभर में उमंग और उत्साह का वातावरण बन गया है। बाजारों में राखी की खरीदारी शुरू हो गई है। महिलाओं की भीड़ सर्वाधिक है। हर वर्ग के लोग खरीदारी करने के लिए भी आ रहे हैं। गरीब और मध्यम वर्गीय लोग अपनी जेब के हिसाब से राखी मनाएंगे लेकिन इस बार अमीरों के सामने भी राखी के त्योहार पर छायी हुई महंगाई चर्चा का विषय है। चांदी एक लाख रुपये के पार है यही वजह है कि इस बार चांदी की राखियों का क्रेज कम दिख रहा है। सामान्य राखियां भी महंगाई का शिकार हो गई हैं। खाने-पीने की वस्तुओं पर भी महंगाई की मार है। सरसों का तेल तो 180 रुपये प्रति किलो की दर पर पहुंच गया है। हरी सब्जियां टमाटर की तेजी के साथ महंगाई के दृष्टिगत लाल हो रही हैं। खाद्य पदार्थों पर महंगाई की मा...