खगडि़या, अगस्त 8 -- खगड़िया । नगर संवाददाता अब रक्षाबंधन को महज एक दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जमकर राखी की खरीदारी हो रही है। बहनें अपने-अपने भाईयों के कलाईयों पार राखी बांधने को लेकर लेटेस्ट वेराइटी के राखी की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। आलम यह है कि मंहगे से मंहगी राखियों की खरीदारी की जा रही है। शहर के एनएसी रोड, स्टेशन रोड, राजेन्द्र चौक पर सजे स्थायी व अस्थायी राखी के दुकानों पर काफी संख्या में खरीदारों की भीड़ थी। इधर राखी कारोबारी राजकुमार, मोहन व सुमित ने बताया कि इस बार भी अच्छी खासी बिक्री हो रही है। अधिक से अधिक राखी के बिक्री होने के आसार हैं। कहा कि खासकर बेहतर क्वालिटी की राखी की खूब बिक्री हो रही है। कई डिजाइन आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है। वहीं शुक्रवार को भी दिन राखी दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ रहने के...