पूर्णिया, अगस्त 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रक्षा बंधन की तैयारी शुरू हो गयी है। दुकानें सज गयी हैं। राखी खरीदने को लेकर बाजार में विभिन्न दुकान में खरीदार भी आने लगे हैं। रंग बिरंगे आकर्षक राखी महंगी कीमत देकर भी बहनें खरीद रही है। पिछले साल राखी की कीमत से इस बार राखी की क़ीमत में हल्का इजाफा हुआ है। 10 रुपए से शुरू होकर 250 रुपए तक बेहतरीन राखी बाजार में बहनों को लुभा रही है। बहने अपने अपने भाई के लिए आकर्षक बेहतरीन राखी की खरीदारी कर रही हैं। शहर के मधुबनी बाजार, भट्टा बाजार, खुश्की बाग,गुलाबबाग,बैलोरी,जनता चौक,लाइन बाजार, बहुमंजिला बाजार,विकास बाजार, पोलीटेक्निक चौक, समाहरणालय गेट के सामने राखी खरीदारी के लिए भीड़ देखी जा रही है। क़ीमत में हल्का इजाफा होने के बावजूद राखी खरीदारी में बहन मशगूल हैं। दूर में नौकरी करने वाले या...