लखीसराय, अप्रैल 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। तीन दिवसीय अशोक धाम महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह में शिव अराधना उपरांत पूजा शुरूआत किया गया। प्रवचन उपरांत चत्रिकला प्रतियोगिता, रिकनेक्ट लखीसराय, भजन व सांसकृतिक कार्यक्रम किया गया। मंगलवार को इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य मंच पर हुआ, जहां शिव-शक्ति की थीम पर आकर्षक चत्रि उकेरे गए। प्रतियोगिता में उच्च वद्यिालय कैंदी सिंहपुर हलसी की छात्रा राखी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके चत्रि में शिव-पार्वती के पारंपरिक रूप की सजीव प्रस्तुति की गई थी, जिसे नर्णिायकों ने सर्वश्रेष्ठ आंका। द्वितीय स्थान पर उच्च वद्यिालय नरोत्तमपुर, कजरा के चंदन कुमार रहे, जन्हिोंने शिव के रूप में शिव का अद्भुत चत्रिण...