मधुबनी, जुलाई 23 -- मधुबनी। मधुबनी पेंटिंग की बनी राखियों में इसबार भाई-बहन का प्रेम दिखेगा। बाजार की चमक-दमक से दूर अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने वाली थीम पर बनी राखियां भाइयों की कलाई पर सजेगा। भाई बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन नौ अगस्त को है। ऐसे में हर स्तर से रक्षाबंधन की तैयारी चल रही है। इसबार मधुबनी पेंटिंग बनी राखियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। मधु़बनी पेंटिंग की विविध थीम पर इस पेंटिंग को तैयार किया जा रहा है। स्टेट अवार्डी रेमंत कुमार मिश्रा ने नेतृत्व में करीब एक दर्जन कलाकारों की टीम मधुबनी पेंटिंग वाली राखी तैयार करने में जुटी है। इसमें जगतपुर और टुन्नी मिश्र टोल के करीब दर्जन भर कलाकार भाईयों की कलाई पर नौ अगस्त को बंधने वाली रंग-बिरंगी राखियों को तैयार कर रही हैं। मास्क मैन ऑफ इंडिया से प्रसिद्ध कलाकार रेमं...