घाटशिला, जून 5 -- जादूगोड़ा ।जादूगोड़ा के मुर्गाघूटू पंचायत भवन के समीप गुरुवार को राखा कॉपर माइंस के भुतपूर्व कार्मचारी और उनके आश्रितों की बैठक विश्वनाथ महतो की अध्यक्षता में संम्पन हुई । बैठक में यह निर्णय लिया गया की आगामी रविवार 8 जून को सुबह नौ बजे राखा कॉलोनी स्तिथ दुर्गा पूजा पंडाल में एक जन सभा आयोजित की जाएगी जिसमे राखा माइंस के सभी भूतपूर्व कर्मचारियों और उनके आश्रितों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा । इस मौके पर राखा माइंस खोले जाने का स्वागत किया गया है साथ ही माइंस खुलने पर भूतपूर्व कर्मचारियों के बकाया पैसे सहित उनके आश्रितों को नौकरी में प्राथमिकता के आधार पर पहले मौका मिलना चाहिए । इस बैठक में मनोज प्रताप सिंह, टी के राय, हरे राम ओझा, लिटा राम मुर्मू, भूलन ठाकुर, दीपक दास शामिल हुए ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...