गोपालगंज, नवम्बर 17 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के वृंदावन पंचायत के मौजे वृंदावन गांव में रविवार की देर शाम आयोजित श्रीमद्भागवत पुराण कथा में वाराणसी के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित योगेंद्र तिवारी ने कहा कि जब-जब धरती पर राक्षसों का अत्याचार बढ़ा, तब-तब भगवान विष्णु ने अवतार लेकर धर्म की रक्षा की। उन्होंने बताया कि त्रेता युग में भी जब राक्षसों के अत्याचार से लोग त्राहिमाम् करने लगे और अधर्म चरम सीमा पर पहुंच गया, तब भगवान विष्णु ने अयोध्या के राजा दशरथ के यहां श्रीराम के रूप में जन्म लिया। कथा के दौरान उन्होंने कहा कि श्रीराम ने अपने पराक्रम और धनुष-बाण से राक्षसों का संहार कर धरती से अधर्म का अंत किया और धर्म की पुनः स्थापना की। उनके संदेश आज भी समाज को सत्य, धर्म और कर्तव्य के प्रति जागरूक करते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में रंजन क...