भागलपुर, मई 17 -- फोटो है : राक्षसी ताकतों के खिलाफ सातवीं सदी से जारी है ऑपरेशन सिंदूर : रामाशीष एसएम कॉलेज में आयोजित किया गया परिचर्चा बनारस के विचारक थे मुख्य वक्ता ------- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता राक्षसी ताकतों की खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर सातवीं सदी से जारी है। जब तक ये ताकतें रहेगी, यह आगे भी जारी रहेगा। एक विशेष पहचान से नहीं जुड़े होने पर वध की हठधर्मिता और जिहादी अतिवाद के खिलाफ जंग है ऑपरेशन सिंदूर। सिंदूर नाम भारतीय ज्ञान परंपरा के रामायण के प्रमुख चरित्र हनुमान के समर्पण और शौर्य से प्रेरित है। सिंदूर सिर्फ भारतीय सनातन परंपरा में सुहाग का प्रतीक नहीं बल्कि शक्ति, त्याग, और ज्ञान का भी प्रतीक है। यह बातें शनिवार को एसएम कॉलेज में मुख्य वक्ता सह मुख्य अतिथि बनारस के प्रसिद्ध विचारक विश्लेषक रामाशीष सिंह ने कही। कॉलेज के एनएसए इक...