गिरडीह, दिसम्बर 21 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) के बैनर तले मजदूर नेता स्व. रामचंद्र मिश्रा की 15वीं पुण्यतिथि शनिवार को सीसीएल के ओपन कास्ट खदान के पास खेल मैदान में मनाई गई। पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता राकोमसं के उपाध्यक्ष रमेश कुमार झा व संचालन असंगठित इंटक के अध्यक्ष सह पंस सदस्य मनोज दास ने किया। मौके पर मनोज दास ने बताया कि स्वर्गीय रामचंद्र मिश्र ने श्रमिक राजनीति की शुरुआत राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी दुबे के संसर्ग में आकर किए थे। तत्पश्चात इंटक की माइका यूनियन को स्वर्गीय मिश्र ने काफी आगे बढ़ाया था। रमेश झा उर्फ रामू झा ने बताया कि जब बिंदेश्वरी दुबे मुख्यमंत्री थे, तब रामचंद्र मिश्र ने उनके सहयोग से चिलगा पंचायत से लेकर सुदूरवर्ती इलाकों में स्कूल खुलवाय...