बोकारो, जुलाई 16 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग दक्षिणी पंचायत सचिवालय के सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की बैठक क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गणेश राम की अध्यक्षता में की गई। संचालन क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ने किया। मुख्य रूप से शामिल हुए यूनियन के महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह यूनियन नहीं परिवार है। हम मजदूरों के सुख दुःख के साथी हैं और परिवार का अभिन्न हिस्सा हैं। कहा कि मेरी जब भी जरूरत होगी शाखा से लेकर मुख्यालय तक उपस्थित रहूंगा। वहीं ऐतिहासिक हड़ताल के लिए मजदूरों को बधाई दी। जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, सुशील सिंह, शक्ति सिंह, खगेश्वर रजक, आबेदीन, गणेश राम, पियूष वर्मा, प्रेमजीत प्रसाद, धनंजय सिंह, कृष्णदयाल सिंह आदि ने संबोधित किया। यहां समिति का विस्तार भी किय...