बोकारो, नवम्बर 14 -- फुसरो, प्रतिनिधि। सीसीएल ढोरी खास परियोजना कार्यालय में श्रमिक संगठन इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों की अंडर ग्राउंड माइंस प्रबंधन के साथ गुरुवार को 23 सूत्री मांगों को लेकर एजेंडा वार्ता की गई। यूनियन से क्षेत्रीय अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद सिंह व क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान ने मजदूरों की विभिन्न समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराया। कर्मियों की योग्यता के आधार पर पदोन्नति, माइंस में शुद्ध पेयजल और लाइट की व्यवस्था, एसएलपी का लाभ, माइंस की सुरक्षा, कर्मियों की सेफ्टी का सामान हेलमेट, मास्क रबर, हैंड ग्लब्स, बत्ती आदि देने, मजदूरों का बिना भेदभाव किए संडे और पीएचईडी देने की बात रखी गयी। साथ ही माइंस में वेंटिलेशन, रूफ बोल्टिंग आदि मुद्दा भी रखा गया। पीओ रंजीत कुमार ने कहा कि जो विषय परियोजना स्...