धनबाद, मई 28 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ने प्रबंधन से कोयला श्रमिकों से सम्बंधित 25 सूत्री मांगों को लेकर वार्ता की। वार्ता में यूनियन द्वारा प्रस्तुत किये गये मांगों पर प्रबंधन ने पहल करने का आश्वासन दिया है। यूनियन ने दिए गए मांगों में कहा है कि कतरास क्षेत्र में अवैध माइनिंग बढ़ जाने के कारण तेतुलिया व कतरी नदी का पानी खदान में जा रहा है। जिसके कारण कोलियरी में उत्खनन कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है व दुर्घटना भी होने की संभावना बनी रहती है। कर्मियों के जर्जर क्वाटरों की मरम्मत, वर्ष 2022/23 में वेलफेयर फंड का पैसा किस मद में खर्च हुआ व कितना आया था, इसका ब्यौरा यूनियन को दिया जाय। कार्यस्थल पर शौचालय की व्यवस्था करवाई जाय, मानसून सत्र के पूर्व नदी व नाला की सा...