बोकारो, अप्रैल 27 -- भंडारीदह, प्रतिनिधि। सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एसडीओसीएम परियोजना कार्यालय में शनिवार की देर शाम को पीओ के साथ राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (आरसीएमयू) प्रतिनिधियों ने कामगारों की समस्याओं को रखा। क्षेत्रीय अध्यक्ष हरेंद्र सिंह की अगुवाई में पीओ को मजदूर समस्याओं से अवगत कराया गया। क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान और शाखा अध्यक्ष मुरारी सिंह ने कहा कि खदानों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती है। अधिक से अधिक कोयला उत्पादन कराने में श्रमिक संगठन अपनी पूरी भागीदारी देंगे। कहा कि मुख्यालय की ओर से मिले लक्ष्य को पाने के लिए प्रबंधन मशीनों का रख रखाव सही तरीके से करे, ताकि उत्पादन में बाधा उत्पन्न न हो। कहा गया कि उत्पादन उत्पादकता के साथ-साथ प्रबंधन मजदूरों की मूलभूत सुविधाओं का भी ख्याल रखे।पीओ शैलेश...