बोकारो, दिसम्बर 2 -- बेरमो/जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि।शिफ्टिंग सहित अन्य समस्याओं को लेकर सीसीएल बोकारो कोलियरी प्रबंधन की उदासीनता के खिलाफ डीडी माइंस शिफ्टिंग कार्य रोको आंदोलन सोमवार से शुरू किया गया। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन बोकारो कोलियरी शाखा की ओर से यूनियन से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य तथा असंगठित मजदूरों ने माइंस विस्तार कार्य को बाधित कर दिया और वहीं धरने पर बैठ गए। यूनियन के क्षेत्रीय सचिव सुबोध सिंह पवार एवं अध्यक्ष दिगंबर महतो ने कहा कि डीडी माइंस विस्तार हेतु पुनर्वास की शर्तों का अनुपालन ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है। प्रबंधन की टाइम पास वाली नीति के कारण डीडी माइंस विस्तार हेतु पुनर्वास प्रक्रिया में औद्योगिक विवाद बढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं, शिफ्टिंग क्षेत्र में रहने वाले सीसीएल कर्मियों को भी मनमाना ढंग से हटाया जा र...