रामगढ़, अप्रैल 20 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन वेस्ट बोकारो शाखा के संगठनात्मक चुनाव को लेकर रविवार को वेस्ट बोकारो के टाटा डीएवी में बने नौ बूथों और चैनपुर साइडिंग में बने एक बूथ पर अपने निर्धारित समय सुबह आठ बजे से लगभग 35 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ। आरंभ में धीमी गति से हो रहे मतदान के बावजूद दोपहर एक बजे तक 50 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा हो चुका था। अपनी शादी से पूर्व हल्दी लगे कपड़े में मतदान की महत्ता को समझते हुए टाटाकर्मी सुनील कुमार अपना वोट डालने मतदान केंद पहुंचे। वहीं टाटा में कार्यरत 15 ट्रांसजेंडर भी पहली बार वोट डालने पहुंचे और उनमें भी गजब का उत्साह देखा गया। शाम 5 बजे तक कुल 2128 मतदाताओं ने मतदान किया। अब देखना है कि निर्णायक वोटर किसे सत्ता सौंपती है और किसे बाहर का रास्ता दिखाती है। शाम 5 ...