रामगढ़, जून 21 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल की केदला वाशरी पीओ कार्यालय में शुक्रवार को श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (राकोमयू) और वाशरी प्रबंधन के बीच 24 सूत्री मांगो पर चर्चा हुआ। वार्ता में यूनियन की ओर से केदला वाशरी में मजदूरों को पीने का पानी, केदला वाशरी में एसी कैंटीन की व्यवस्था, एक ही पद पर पदस्थापित कर्मियों का टेबल ट्रांसफर, कोयला डिपो और ट्रांसपोर्टिंग रोड में पानी का छिड़काव, श्रमिकों को फ्लोरेसेंट जैकेट, टोपी, जूता, सेफ्टी बेल्ट, ग्लब्स उपलब्ध कराने, कर्मियों के आवास का मरम्मत, परियोजना के कांटा घर में एसी लगवाने, परियोजना कार्यालय के सभी विभागों में कुर्सी टेबल की व्यवस्था, वाशरी के मेन प्लांट और प्री वाशरी में शौचालय का निर्माण, डिस्पेंसरी में सुमचित दवा की व्यवस्था, चुटवा नदी पुल से वाशरी मेन गेट तक सड़क...