आरा, नवम्बर 15 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता। शाहपुर के नवनिर्वाचित विधायक राकेश रंजन उर्फ राकेश ओझा ने पहली बार विधायक का प्रमाण पत्र मिलने के अगले दिन से ही शाहपुर की समस्याओं को दूर करने की रणनिति बनानी शुरू कर दी है। वे शनिवार को अपने ओझवलिया गांव के सभी देवी-देवताओं का पूजा-पाठ किया। माता से आशीर्वाद लेकर शाहपुर की सेवा की शुरुआत की। शाहाबाद के अलग-अलग क्षेत्र से आए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। शाहपुर के विकास को लेकर कई लोगों से सुझाव लिया। बताया कि वे सबका साथ व सबका विश्वास लेकर कार्य करेंगे। शाहपुर के तेज रफ्तार से विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...