प्रयागराज, अप्रैल 6 -- पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी पर 2010 में हुए जानलेवा हमले के दौरान जान गंवाने वाले सहयोगी कार्यकर्ता राकेश मालवीय के मालवीय नगर स्थित घर जाकर उनकी पत्नी उषा मालवीय को 1.20 लाख रुपये का चेक सौंपा। चेक मिलते ही स्वर्गीय राकेश मालवीय की पत्नी भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा कि यह धनराशि उनके परिवार के जीविकोपार्जन का बहुत बड़ा सहारा है। पूर्व महापौर ने कहा कि मंत्री नंदी ने राकेश मालवीय के परिवार को आजीवन दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता का संकल्प लिया है। अब तक 18 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जा चुकी है। 12 जुलाई 2010 को स्कूटी में रिमोट बम से हमलवारों ने कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी पर जानलेवा हमला किया था। हमले में गंभीर रूप से घायल नंदी की महीनों इलाज के बाद जान बची थ...