नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सोशल मीडिया पर फिल्म के किरदार, एक्टर्स की परफॉरमेंस वायरल हो रही है। इस बीच डायरेक्टर आदित्य धर लाइम लाइट से गायब हैं। डायरेक्टर के गायब होने के बारे में फिल्म एक्टर राकेश बेदी ने बात की। राकेश बेदी ने बताया कि फिल्म की सफलता के बीच डायरेक्टर आदित्य कहां हैं और क्या कर रहे हैं।आदित्य ने पूरा किया अपना वादा राकेश बेदी ने एक इंटरव्यू में आदित्य धर की सादगी और जमीन से जुड़े स्वभाव की खुलकर तारीफ की है। राकेश बेदी ने बताया कि उरी में सिर्फ एक सीन करने के बाद आदित्य धर ने उनसे वादा किया था कि वह भविष्य में उन्हें एक मजबूत किरदार देंगे। उस वक्त उन्हें खुद यकीन नहीं था कि ऐसा ह...