लखनऊ, फरवरी 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विधानसभा में गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सपा सदस्यों द्वारा राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत का अपमान करने का मुद्दा बुधवार को उठाया। राकेश प्रताप ने कहा कि मंगलवार को जब सदन की शुरुआत हुई और राज्यपाल के अभिभाषण के बाद वंदेमातरम गाया गया तो विपक्ष की लाबी में कुछ विधायक अपनी जगह बैठे रहे और गीत के सम्मान में उठे नहीं। यह राष्ट्रगान व गीत का अपमान है। ऐसे विधायकों के खिलाफ उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने इसे गंभीर मामला करार देते हुए कहा कि यह आचरण दर्शाता है कि आपके संस्कार कैसे हैं। आप किस दल से हैं? यह दुखद है। सपा व कांग्रेस के सदस्य संविधान की प्रति लेकर संविधान रक्षा का दावा करते फिरते हैं लेकिन सच्चाई क्या है, वह सबके ...