गंगापार, नवम्बर 11 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में राकेश प्रताप सिंह ने प्रधानाचार्य के रूप में कार्यभार संभाला है। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। नए प्रधानाचार्य राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि वे विद्यालय की प्रगति और अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे तथा शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। ज्ञात हो कि राकेश प्रताप सिंह इससे पूर्व चंदेल आदर्श इंटर कॉलेज, मानिकपुर में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत थे। इस मौके पर प्रबंध समिति के अमरेंद्र प्रताप सिंह, कमलाकर सिंह, विद्यालय के सहायक प्रधानाध्यापक रामबोध खरवार, डॉ. बृजेश यादव, हरे कृष्णा, अजय प्रताप सिंह सहित कई अध्यापक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...