चाईबासा, दिसम्बर 12 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला भाजपा में मंडल अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों के चुनाव की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी कर ली गयी। इस दौरान भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में मंडल अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया हुई। जिसके बाद कुल 13 मंडलों के अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा की गई। जिसमें चाईबासा नगर का अध्यक्ष राकेश पोद्दार एवं प्रतिनिधि सनी पासवान एवं चक्रधरपुर का अध्यक्ष दुर्योधन प्रधान और प्रतिनिधि अभिजीत गागराई को चुना गया। वहीं, झींकपानी का अध्यक्ष दिलीप कुमार महतो व प्रतिनिधि तरुण सवैया को, हाटगम्हरिया का अध्यक्ष बृजमोहन चतोम्बा को व प्रतिनिधि अभिजीत गागराई को, तांतनगर का अध्यक्ष योगेश्वर सवैया को व प्रतिनिधि दुर्गा चरण नाग को, कुमारडुंगी का अध्यक्ष रामेश्वर सिंकु को, ...