हापुड़, मई 4 -- शनिवार को भाकियू जनशक्ति के पदाधिकारियों ने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर होने वाली टिप्पणी पर रोष जताया है। अराजक तत्वों पर कार्रवाई की मांग भी उठाई है। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर चौधरी ने कहा कि शुक्रवार को मुज्जफरनगर में हिंदू संगठन की आड़ में अराजक तत्वों ने चौधरी राकेश टिकैत पर गलत टिप्पणी करते हुए उनकी पगड़ी उछाली थी। इस दौरान किसान संगठनों को काफी आहत हैं। इस तरह की गलत टिप्पणी और हरकत करने वालों पर यदि समय से कड़ी कार्रवाई नहीं होती है, किसान संगठन बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में किसान और संगठनों का अपमान सहन नहीं होगा। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...