मेरठ, मई 20 -- मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रकरण को लेकर सोमवार को जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ एडीजी भानू भास्कर से मुलाकात की और उन्हें राकेश टिकैत के खिलाफ बयान देने के आरोपी अमित चौधरी पर कार्रवाई कराने का मांगपत्र सौंपा। अनुराग चौधरी ने कहा कि आगरा निवासी भाकियू अटल के अध्यक्ष अमित चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल की है, जिसमें वे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर अभद्र टिप्पणी करते हुए धमकी दे रहा है। इस संबंध में भाकियू ने आरोपी के खिलाफ जानी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नितिन पुनिया, सनी प्रधान, बलराज सिंह, विनय पंघाल, अर्जुन बाफर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...