मुरादाबाद, मई 3 -- राकेश टिकैत पर हमले के खिलाफ किसान सम्मान बचाओ रैली के लिए रवाना हुए किसान फोटो 12 ठाकुरद्वारा मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में क्षेत्र से किसान बड़ी संख्या में मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए। मुजफ्फरनगर में शुक्रवार 2 मई को महा पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमला किया गया था। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष घनेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में पूरे जनपद के किस ठाकुरद्वारा में एकत्र हुए और यहां से दर्जनों वाहनों से मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए। जिला अध्यक्ष घनेंद्र शर्मा ने अपनी देखरेख में वाहनों पर रवाना किया। जिलाध्यक्ष घनेन्द्र शर्मा ने कहा कि राकेश टिकट पर हमला बेहद निंदनीय है। हम लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और जेल ...