रामपुर, मई 7 -- रामपुर। भारतीय किसान यूनियन अंवाबता कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष सरदार सुच्चा सिंह नामधारी के नेतृत्व में बिलासपुर गेट स्थित मुख्य कार्यालय पर एकत्रित हुए। मुजफ्फरनगर में किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत के साथ हुई बदसलूकी और उनकी पगड़ी उछलने व अराजक तत्वों द्वारा हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने इस हमले को किसानों के सम्मान पर हमला करार कहा कि कहा हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह पूरे किसान समुदाय का अपमान है। हम किसान के सम्मान पर ठेस पहुंचाने वालों से कोई समझौता नहीं करेंगे। किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन गंज पुलिस को सौंपा। साथ ही किसानों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सरदार विक्रम सिंह बाजवा,फरीद खां,...