मुजफ्फर नगर, नवम्बर 26 -- निरगाजनी नहर झाल के पास चार माह से क्षतिग्रस्त हुए पनचक्की पुल के शीघ्र निर्माण व तब तक अस्थाई व्यवस्था कर हल्के वाहनों का आवागमन शुरू करने की मांग भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रशासन से की है। भोपा क्षेत्र के निरगाजनी गंग नहर झाल के पास ब्रिटिश कालीन पंचक्की पुल का अंदरूनी भाग का मलबा मध्य से टूटकर बीते नीचे गिर गया था। नहर बंदी के दौरान 1 सितंबर को इस पुल के दोनों ओर दीवार कर चोपहिया वाहनों का आवागमन बंद हो गया था। तभी से क्षेत्रवासी लगातार पुल के शीघ्र निर्माण व तब तक अस्थाई व्यवस्था की मांग कर रहे हैं। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लेकर कहा कि प्रशासन दूसरे पुल का निर्माण शीघ्र कराए। तब तक मजबूत गाटर डालकर अस्थाई पुल बनाकर आवा...