आगरा, सितम्बर 21 -- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत ने रविवार को डीएपी किल्लत को लेकर प्रदेश सरकार पर निशान साधा। परेशान किसानों को जल्द से जल्द डीएपी मुहैया कराने की मांग की। टिकैत रविवार को जिला कार्यालय के लिए मंडल अध्यक्ष रणवीर चाहर द्वारा उपलब्ध कराई गई जमीन का निरीक्षण करने आए थे। उन्होंने कहा कि पंजाब में किसान बर्बाद हो चुके हैं। सरकार को उन्हें मदद देनी चाहिए। मंडल अध्यक्ष रणवीर चाहर, राजवीर लवानियां, रणजीत सिंह यादव, हरेंद्र जसावत,धर्मेंद्र लवानिया, प्रशांत, शिवम चौधरी, राम अवतार,मान सिंह,सत्यवीर सिंह,अमन चाहर, रविंद्र सिंह,मनोज चाहर,यशपाल सिंह,महाराज सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...