बिजनौर, मई 19 -- भाकियू टिकैत गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम तोमर ने कहा कि भाकियू अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी का किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत का सिर कलम करने पर 5 लाख रुपये देने का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे भाकियू के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। इसे भाकियू कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। किसान नेता बाबूराम तोमर ने कहा कि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी देने का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते ही भाकियू के पदाधिकारियों ने इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। अगर इनकी गिरफ्तारी नहीं होती तो भाकियू जिले में आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। भाकियू टिकैत गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम तोमर ने कहा कि चौधरी राकेश टिकैत को लेकर अपना बयान जारी करने वाले भाकिय...