बागपत, जून 21 -- भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पर विकास भवन में किसान दिवस की बैठक के दौरान हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया। जिलाध्यक्ष की तहरीर पर राकेश टिकैत के भांजे समेत दो नामजद और 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल, 18 जून की दोपहर विकास भवन के सभागार में किसान दिवस की बैठक आयोजित हुई थी। जिसमें अगली सीट पर बैठने को लेकर भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नरेशपाल सिंह की भाकियू टिकैत के नेताओं से झड़प के बाद मारपीट हो गई थी, जिसमें नरेशपाल घायल हो गए थे। इसकी लिखित तहरीर उन्होंने बागपत कोतवाली पर भी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने उनका डॉक्टरी परीक्षण कराया। गत दिवस भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नरेशपाल सिंह और अन्य पदाधिकारी एसपी से मिले थे। उन्होंने एसपी से आरोपियों के खिलाफ...