हापुड़, जुलाई 19 -- गांव धनपुरा में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के तत्वावधान में एक नुक्कड़ महासभा का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी भोपाल गुर्जर व संचालन कृष्णवीर नागर ने किया। पंचायत में हाल ही में अनंगपुर, फरीदाबाद में आयोजित महापंचायत के दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा दिए गए विवादित बयान की तीखी निंदा की गई, जिसमें उन्होंने कहा था कि गुर्जर समाज जाटों के बिना आंदोलन नहीं कर सकता। गुर्जर समाज के लोगों ने इस बयान को समाज के सम्मान के खिलाफ बताते हुए गहरा आक्रोश व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि टिकैत को गुर्जर समाज के ऐतिहासिक योगदान और बलिदानों की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि विजय सिंह पथिक जैसे स्वतंत्रता सेनानी ने अंग्रेजों को बैलों की जगह हल में जोता था, धन सिंह कोतवाल ने आज़ा...