मुजफ्फर नगर, मई 3 -- जनाक्रोश रैली में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ अभद्रता व पगड़ी गिराने के मामले में पुलिस ने जिलाध्यक्ष की तहरीर पर 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। उधर आरोपी ने शहर कोतवाली में पगड़ी को लेकर राकेश टिकैत से माफी मांगी। कहा कि हमने हमने तो खुद पगड़ी उठाकर पहनाई है, उनका सम्मान करता हूं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध शुक्रवार को टाउन हाल में आयोजित जनाक्रोश रैली के दौरान भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का विरोध हुआ था। रैली में मौजूद कुछ युवाओं ने हूटिंग करते हुए राकेश टिकैत को घेर लिया था। धक्का-मुक्की होने के कारण राकेश टिकैत की पगड़ी गिर ग...