बागेश्वर, नवम्बर 21 -- कपकोट, संवाददाता। पोथिंग गांव में दिन-रात चलने वाले गड़िया बग्वाल का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया है। कार्यक्रम में लोक गायक कुंदन कोरंगा, राकेश खनवाल गिरीश जोशी, भगवत मेहता ने अपने गीतों से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने भी ठुमके लगाए। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा। पोथिंग गांव में आयोजित कार्यक्रम में विधायक गड़िया ने कहा कि गड़िया बग्वाल हमारी धरोहर है। यहां की संस्कृति पूरे उत्तरखंड में प्रसिद्ध है। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि गड़िया बग्वाल क्षेत्र की पहचान है। यहां लोक संस्कृति की बयार बहती है। इसे युवा पीढ़ी को भी समझना होगा। इसके बाद लोक गायकों ने एक से एक सुंदर कुमाउनी, गढ़वाली गीत परोसे। लोगों की फरमाश भी पूरी की। स्थानीय...