प्रयागराज, जनवरी 29 -- प्रयागराज। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड एक खंडीय अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन हुआ है। जिसमें इंजीनियर राकेश कुमार तिवारी को अध्यक्ष और गिरवर सिंह को सचिव पद पर मनोनीत किया गया है। दोनों पदाधिकारियों के मनोनयन पर खंड के अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार कनौजिया, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व महामंत्री पंकज कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने बधाई दी है। निर्वाचित अध्यक्ष ने मनोनयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस खंड के अवर, सहायक अभियंता व अन्य कर्मचारियों के हितों की लड़ाई मेरे लिए सर्वोपरि रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...