सहारनपुर, अगस्त 25 -- सैनी वेलफेयर ट्रस्ट की रविवार को आयोजित बैठक में नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रदीप कुमार सैनी का स्वागत किया गया। स्टेट हाइवे पर स्थित एक सभागार में हुए कार्यक्रम में सैनी वेलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रदीप कुमार सैनी ने राकेश सैनी को संगठन का देवबंद नगर अध्यक्ष, श्रमवीर सैनी को उपाध्यक्ष और मिस्त्री राकेश कुमार सैनी को महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा कोषाध्यक्ष जगत सैनी, नगर मंत्री प्रेमचंद सैनी को बनाया गया। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसका वह निष्ठा से निर्वहन करते हुए संगठन और समाज के हित के लिए कार्य करेंगे। इस दौरान नए पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। बैठक में निर्मल सैनी, प्रदी...