पटना, नवम्बर 12 -- राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यकांत कुमार सिंह ने दावा किया कि पार्टी ने इस चुनाव में 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, इनमें सात पर जीत सुनिश्चित है। बुधवार को जारी बयान में उन्होंने बताया कि पार्टी के ओडिशा के प्रदेश अध्यक्ष सह चुनाव पर्यवेक्षक डॉ. राजकुमार यादव, बिहार के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष रंजन प्रियदर्शी के साथ हमलोगों की टीम ने सभी 15 उम्मीदवारों के पक्ष में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जिन सीटों पर पार्टी मजबूत स्थिति में हैं उनमें तीन सीट अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इनमें अनुसूचित जनजाति समुदाय के लिए आरक्षित सीट मनिहारी शामिल हैं। जहां से मुस्लिम समाज के अनुसूचित जनजाति से आने वाले सैफ अली खान को उम्मीदवार बनाया गया। जम्मू और कश्मीर तथा लक्षद्वीप के बाद मुस्लिम आदिवासी को हिंदी पट्टी में पहली बार चुनाव में...