रुद्रप्रयाग, नवम्बर 13 -- वन विभाग ने राऊंलैक से एक व्यक्ति को हिमालयन घुरल के अवैध शिकार में गिरफ्तार किया है। आरोपी को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। वन विभाग को सूचना मिली कि ऊखीमठ ब्लॉक के राऊंलैक गांव में एक व्यक्ति द्वारा घुरल का शिकार किया गया है, वह व्यक्ति इसे प्रेशर कुकर में तैयार कर रहा है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई। वन विभाग की टीम ने मामले की पड़ताल शुरू की तो जानकारी मिली कि यह घटना को एक ग्रामीण द्वारा अंजाम दिया गया। उप प्रभागीय वनाधिकारी डीएस पुंडीर ने बताया कि रुद्रप्रयाग वन प्रभाग द्वारा गुप्तकाशी यूनिट से मिली सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही में ग्राम राऊलैंक निवासी बृजमोहन नेगी को हिमालयन घुरल का अवैध शिकार कर अपने घर पर मांस पकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। ...