चक्रधरपुर, अगस्त 26 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। आगामी दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर कई ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इस क्रम में चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा और इस्पात नगरी राउरकेला होकर पोदानौर-बरौनी-पोदानौर और कोयंबटूर-धनबाद पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नम्बर 06055 पोदानौर-बरौनी पूजा स्पेशल ट्रेन 6 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को पोदानौर से 11.50 बजे खुलेगी और यह ट्रेन तीसरे दिन यानि सोमवार को 14.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। उसी प्रकार ट्रेन नम्बर 06056 बरौनी-पोदानौर पूजा स्पेशल ट्रेन 9 सितंबर से 12 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार पोदानौर से 23.45 बजे खुलेगी और चौथे दिन शुक्रवार तड़के 03.45 बजे बरौनी पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव चक्रध...