चक्रधरपुर, अप्रैल 28 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के टिकट काउंटर में साधारण टिकट खरीदने वाले यात्रियों को टिकट देने की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों में रोष देखा जा रहा है। हालांकि रेलवे की ओर से टिकट काउंटर परिसर में दो एटीवीएम मशीनें स्थापित किया गया है लेकिन दोनों मशीनें खराब पड़ी हुई है। सोमवार सुबह द्वितीय प्रवेश द्वार के टिकट काउंटर में साधारण टिकट न मिलने के कारण तथा यहां स्थापित दोनों एटीवीएम मशीनें खराब पड़े रहने के कारण उन्हें 1 नंबर प्लेटफार्म स्थित स्टेशन बिल्डिंंग स्थित टिकट काउंटर जाकर टिकट लेना पड़ा। राउरकेला रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार स्थित टिकट काउंटर में केवल आरक्षण टिकट प्रदान करने के लिए एक कर्मचारी तैनात किया गया है। यहां से केवल एक कर्मचारी ही आरक्षण टिकट ...